मौसम विभाग का हिमाचल प्रदेश में हाई-अलर्ट जारी

Meteorological Department issues high-alert in Himachal Pradesh
मौसम विभाग का हिमाचल प्रदेश में हाई-अलर्ट जारी

डेस्कः हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, आईएमडी ने 10 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी हुई है, मौसम विभाग के मुताबिक इन पहाड़ी राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना है, मौसम विभाग ने 9 और 10 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, राज्य में 12 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने का अनुमान है, बारिश और बर्फबारी से राज्य में तापमान कम होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हुई, पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक और औसत अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा, हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान केलांग में 05.30 सेल्सियस दर्ज किया गया और उच्चतम तापमान ऊना में 31.20 सेल्सियस दर्ज किया गया, राज्य में नैना देवी, ऊना, सोलन और मनाली में बारिश हुई।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।