मोगा में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, पायलट की मौत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पंजाब के मोगा के पास शुक्रवार की रात वायु सेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक पायलट की मौत हो गई। वायु सेना ने इसकी जानकारी दी है। घटना गुरुवार- शुक्रवार के बीच की रात को हुई। मोगा के बाघापुराना के लांगियाना खुर्द गांव में भारतीय वायुसेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि उस समय विमान नियमित प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था। पुलिस और वायुसेना को पायलट का पता लगाने में 3 घंटे से ज्यादा का समय लगा। पुलिस ने कहा कि पायलट दुर्घटनाग्रस्त इलाके के करीब 8 एकड़ गांव के खेतों में मृत पाया गया था। जानकारी मिली है कि रात करीब साढ़े नौ बजे जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ लेकिन रात करीब साढ़े 11 बजे इसका पता तब चला जब मोगा पुलिस के आला अधिकारी गांव पहुंचे और पायलट की तलाश शुरू की। उन्होंने आगे कहा कि तलाशी अभियान में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी हमारे साथ थे और वे पायलट के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हलवारा वायुसेना स्टेशन ले गए।

वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। इस साल मिग-21 विमान की यह तीसरी दुर्घटना है। मार्च में, मध्य भारत के एक एयरबेस पर एक मिग-21 बाइसन विमान की दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई थी।