फिर से बंद हुआ चक्की पुल

mill bridge closed again
फिर से बंद हुआ चक्की पुल

नूरपुरः- हिमाचल से पंजाब तथा अन्य राज्यों को जोड़ने वाला सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कंडवाल स्थित चक्की पुल रविवार शाम को ट्रैफिक के लिए फिर बंद कर दिया गया। पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण चक्की खड्ड में अचानक बाढ़ आ जाने के कारण पुल के पिल्लरों पी 1 तथा पी 2 को ढकने के लिए लगाए गए क्रेट बह गए। गौरतलब है कि पिल्लरों को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए क्रेट वर्क नुमा सुरक्षा दीवार लगाई गई थी तथा सभी औपचारिक्तताएं पूरी कर पिछले सप्ताह रविवार को, फिर से पुल को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया था।

पढ़ें यह खबरः- बाढ़ में बहे महिला समेत तीन लोग

रविवार को क्रेट वर्क बहने के बाद एनएचएआई ने पठानकोट तथा नूरपुर प्रशासन को पत्र प्रेषित कर पुल के पिल्लरों पी 1 तथा पी 2 के लिए लगाई सुरक्षा, क्रेट वर्क टूटने का हवाला देकर ट्रैफिक को रोकने के लिए कहा। सूचना मिलते ही रविवार शाम को चक्की पुल को ट्रैफिक के लिए पठानकोट तथा नूरपुर प्रशासन ने बंद कर दिया।

वहीं रविवार को हिमाचल-पंजाब में आवाजाही ज्यादा होने के कारण अचानक पुल बंद होने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हिमाचल की तरफ आने वाले वाहन चालकों को पुल बंद होने के कारण चक्की क्षेत्र से वापिस वाया पठानकोट होकर लोधवा सड़क से हिमाचल में प्रवेश करना पड़ा। उधर विभाग की कारगुजारी पर जनता में अनेकों सवाल उठने आरम्भ हो गए हैं।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।