मिनर्वा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में फ्रेशर पार्टी की धूम

तनिष्का व एहसास को नवाज़ा गया ओवरऑल टैलेंटेड के टाइटल से

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

मिनर्वा कॉलेज ऑफ फार्मेसी इंदौरा में बी-फार्मेसी और डी-फार्मेसी के स्टूडेंट्स ने जूनियर्स के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन इंजीनियर जे.एस. पटियाल, कॉलेज के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल ऐ.के. खजुरिया और डॉ. प्रशांत शर्मा, (प्रिंसिपल, मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन), जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। पार्टी में अनेक गतिविधियां करवाई गई। डी-फार्मेसी के छात्र एहसास की शायरी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कॉलेज के चेयरमैन पटियाल ने सभी स्टूडेंट्स की प्रशंसा की और कॉलेज का एक अहम हिस्सा बनने पर सभी को शुभकामनाएं दीं।

बी-फार्मेसी में से हर्ष व इशिका खन्ना को मिस्टर फ्रेशर मिस फ्रेशर, नितीश व प्रियानन्दिनी को मिस्टर पर्सनलिटी मिस पर्सनलिटी चुना गया। डी-फार्मेसी में आर्यन कपूर व साक्षी को मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर, अंशुल सिंह व सुप्रिया को मिस्टर पर्सनलिटी व मिस पर्सनलिटी चुना गया। फ्रेशर पार्टी में तनिष्का व एहसास को ओवरऑल टैलेंटेड के टाइटल से नवाज़ा गया। पांचवे सत्र के छात्रों ने बहुत ही मनमोहक हिमाचली नाटी प्रस्तुत की। बी.फार्मेसी व् डी. फार्मेसी के छात्रों ने मॉडलिंग भी गई जिसके परिणाम स्वरुप मिस्टर फ्रेशर व् मिस फ्रेशर चुने गए। कॉलेज के डायरेक्टर ऐ.के. खजुरिया व् प्रिंसिपल डॉ. कपिल कुमार वर्मा जी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की व् छात्रों को सफल बनने के लिए प्रेरित किया।

संवाददाताः रोशन लाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें