मंत्री चंद्र कुमार और जगत सिंह नेगी ने दी रिज मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि

Minister Chandra Kumar and Jagat Singh Negi paid tribute to the statue of Mahatma Gandhi at Ridge Maidan

 उज्जवल हिमाचल। शिमला

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि के मौके पर देशभर में उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है। शिमला में भी रिज मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्र कुमार और जगत सिंह नेगी सहित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और महात्मा गांधी के देश के लिए योगदान को याद किया।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में महात्मा गांधी और शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका अदा की है। आज के दिन महात्मा गांधी सहित देश की आजादी में बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जा रहा है। महात्मा गांधी कि देश ही नहीं दुनिया में भी अलग पहचान है आज उनके दिखाए गए रास्तों पर चलने की सबको जरूरत है। चंद्र कुमार ने कहा कि आज देश की कुछ सांप्रदायिक ताकतें महात्मा गांधी के बजाए नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता कर उनकी पूजा कर रहे हैं जो बेहद ही दुर्भाग्य की बात है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।