मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर लगाए बड़े आरोप

विधानसभा चुनावों में मंडी जिला में कांग्रेस का अच्छा नहीं रहा है प्रदर्शन

Minister Vikramaditya Singh made big allegations against former Chief Minister Jairam Thakur

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला में कांग्रेस पार्टी का विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। इसको लेकर आने वाले समय में संगठनात्मक स्तर पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। यह बात बुधवार को हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंत्रीपद संभालने के बाद पहली बार मंडी जिला के दौरे के दौरान सुंदरनगर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मंडी उनकी कर्मभूमि है और क्षेत्र की जनता की आवाज उठाना और विकास करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसको लेकर आने वाले समय में मंडी जिला का एक विस्तृत दौरा किया जाएगा और लोक निर्माण तथा युवा खेल विभाग द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली जाएगी।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी जिला का प्रस्तावित ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बल्ह पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट था। लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार इसके लिए बजट का प्रावधान नहीं कर पाई है। पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में 69 नेशनल हाईवे बनाने की बात कही जाती थी। लेकिन कागजों में मात्र 9 नेशनल हाईवे ही प्रदेश में रह गए हैं और उनकी भी अभी कोई डीपीआर नहीं बन पाई है।

यह भी पढ़ेंः व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय के साथ आगे बढ़ रही है प्रदेश सरकारः CM सुक्खू

उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में बनने वाले 69 नेशनल हाईवे को मात्र 9 नेशनल हाईवे में सिमट कर रख दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इन 9 नेशनल हाईवे को पूरा किया जाएगा और दिल्ली जाकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ इन सड़कों का कार्य पूरा करवाने की अपील की जाएगी। शीघ्र ही शिवधाम प्रोजेक्ट का दौरा कर वहां के कार्यों का जायजा लिया जाएगा और इस प्रोजेक्ट को भी आने वाले समय में पूरा किया जाएगा।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।