मिस दीपांसी को मिस फेयरवेल और नितिन को मिस्टर फेयरवेल का मिला खिताब

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

शहीद अजय सिंह चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भटेच्छ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा जमा एक छात्रों ने कक्षा जमा दो के छात्रों को विदाई पार्टी दी। स्कूल के प्रधानाचार्य शमशेर भारती ने मुख्यतिथि के रूप में इस विदाई समारोह में शिरकत की।

स्कूल के छात्रों ने इस दौरान कई प्रस्तुतियां भी दीं। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया। मिस दीपांसी को मिस फेयरवेल व नितिन को मिस्टर फेयरवेल के ताज़ से नवाज़ा गया। स्कूल के प्रधानाचार्य व सभी स्टॉफ ने सभी छात्र- छात्राओं के सुनहरे भविष्य की कामना की।

संवादाता : मुनीष कोहली