- Advertisement -spot_img
10.2 C
Shimla
Thursday, March 30, 2023

चक्की खड्ड में मिला व्यक्ति का शव, 2 मई से था लापता

Must read

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

उपमंडल इंदौरा के पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत चक्की खड्ड में आज एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया, अतिरिक्त थाना प्रभारी रमेश बैंस पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसएचओ हरीश गुलेरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चक्की खड्ड में एक शव तैरती हुई अवस्था में पाया गया है। जिस पर वे पुलिस टीम सहित वहां पहुंचे व इस बारे जानकारी जुटाकर उसके परिजनों को सूचित किया।

परिजनों द्वारा पहचान के आधार पर मृतक की पहचान 49 वर्षीय स्वर्ण सिंह पुत्र बंता राम, निवासी गांव छतवाल, डाकघर जण्डवाल, तहसील व जिला पठानकोट ( पंजाब ) के रूप में हुई है। स्वर्ण सिंह 2 मई से लापता था और शराब पीने का आदि था तथा मेहनत – मजदूरी करता था। लेकिन लॉक डाउन के हालात में वह व्यक्ति यहां कैसे पहुंचा, इस बारे पुलिस छानबीन कर रही है। परिजनों के समक्ष पुलिस द्वारा शव की जांच करने पर उस पर किसी भी तरह का चोट आदि का कोई निशान नजर नहीं आया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की मौत डूबने से हुई है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल नूरपुर भिजवा दिया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: