पालमपुर की जनता को मुहैया करवाएंगे हर मूलभूत सुविधा : आशीष बुटेल

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

विधायक आशीष बुटेल ने कहा की उनके हल्के में उनके द्वारा दी गई प्राथमिकता के अनुरूप कंडबाड़ी में होली कला मंच और खेल मैदान के सुधार और आउटडोर जिम के लिए 15 लाख रुपय स्वीकृत किए गए हंै। उन्होंने कहा कि वहां के स्थानीय युवक मंडलों और होली कमेटी की माँग पर ये राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस मैदान के लिए उनके द्वारा 10 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी जिससे मैदान में दर्शकों के बैठने के लिए सीढिय़ों का निर्माण किया गया था। आशीष बुटेल ने कहा की पालमपुर हल्के में इसी तर्ज पर हर क्षेत्र को इस मुहिम से जोड़ा जाएगा, ताकि पालमपुर के युवाओं के लिए ज्यादा से ज़्यादा खेल मैदान उपलब्ध हो सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि पालमपुर की सडक़ों की टारिंग और पैचवर्क का काम प्रगति पर है । शीघ्र ही टांडा से राजपुर होते हुए बालू तक सात किलोमीटर की सडक़ का टारिंग का काम होने जा रहा है । पट्टी- बोधल रोड से मनियाड़ा-ठंडोल चौक तक की टारिंग भी जल्द हो जाएगी। साथ ही बदेहड़ की सडक़ की भी टारिंग होगी । इसके इलावा हलके की सडक़ों को दुरुस्त किया जाएगा। इन सब कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विधायक निधि की राशि जनता की मांग पर स्वीकृत की गई है उसे जल्द से जल्द खर्च कर जनता को सुविधाएं प्रदान करें।