नरेश धीमान । योल
धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया आज को योल के मुख्य बाजार में आए ओर व्यापारियों से मिले उन्होंने व्यापार मंडल के साथ मिलकर योल की हरेक दुकान में जाकर दुकानदारों को मास्क ओर सेनेटाईजर बांटे और दुकानदारों से अपील की पूरी तरह से एहतियात बरते। खुद भी बिना मास्क न रहें और ग्राहकों को मास्क पहनने व साेशल डिस्टैंसिग के बारे में भी जागरुक करते रहे।
क्योंकि योल व आसपास के कई गांव का मात्र यही बाजार है और काफी भीड़-भाड़ यहां रहती है। विधायक ने कहा कि इस भयानक बीमारी से हर किसी को अपना बचाव खुद करना है। जरा-सी भी चूक न करें। वहीं, व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत सेठी ने बताया कि व्यापार मंडल पूरी मार्केंट में दुकानदारों को आगाह कर रहा है और ग्राहक भी पूरा सहयोग कर रहे हैं।