चंगर क्षेत्र में 24 घंटे में शुरू हुआ पेयजल योजना का काम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि दशकों से स्थाई और सुचारू पेयजल योजना के लिए तरस रहे चंगर क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। चंगर क्षेत्र में तीस करोड़ रूपए की 24 घंटे पेयजल योजना का काम शुरू हो चुका है। योजना का निर्माण पूरा होने के बाद समेला, दौलतपुर, जनयानकड, हारजलाडी, धमेड, तकीपुर, कुलथी व चौंधा पंचायत के हज़ारों परिवारों को पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा। काजल चौंधा गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था। बजट स्वीकृति के बाद परियोजना का काम शुरू हुआ है, लेकिन कुछ स्वयं-भू नेता हज़ारों परिवारों की सुविधा के लिए शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के मुकम्मल न होने के रोड़े अटका रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। चंगर क्षेत्र की जनता के समक्ष उनकी पोल खुल चुकी है।

ऐसे में स्वयं-भू नेता को खुद ही चंगर क्षेत्र के लोगों से माफ़ी मांग लेनी चाहिए। इस मौक़े पर विधायक काजल ने क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को सात हज़ार रूपए व विजेता रानीताल और उपविजेता तकीपुर की टीमों को नकद राशि देकर सम्मानित किया।

इस मौक़े पर धमेड प्रधान मदन लाल, प्रकाश चंद, ओम प्रकाश, बाल किशन, मिल्खा राम, गुरुचरण सिंह, विक्रम सिंह, गुरदेव सिंह, रवि कुमार, रिंकू कुमार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश वालिया व नंदलाल आदि मौजूद रहे।