युवा पीढी को शिक्षा के साथ धर्म, संस्कारों व इतिहास की जानकारी होना अत्यंत जरूरी : पवन काजल

कहा, ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में बढ़ता है भाईचारा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने बुधवार को त्रिगर्त दिव्य योग समिति द्वारा पुराना कांगड़ा के लाइब्रेरी मैदान में आयोजित तुलसी दिवस, बीर बाल दिवस कार्यक्रम दौरान कहा प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कागजी शिक्षा के साथ-साथ धर्म, संस्कारों और इतिहास की जानकारी युवा पीढ़ी को होना बहुत जरूरी है। योग, भागवत गीता प्रचार प्रसार के क्षेत्र में त्रिगर्त दिव्या योग समितिपुराना कांगड़ा का योगदान अविस्मरणीय है,और क्षेत्र में योग समिति की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वह हर संभव सहायता करेंगे।

योग से शारीरिक और मानसिक विकास होता हैं। उन्होंने समिति के अध्यक्ष योगगुरु रंजीत सिंह और रेणु बाला द्वारा छोटे छोटे बच्चों के लिए आयोजित किए जा रहे योग शिविरों, रोजाना योग कक्षाओं का फायदा क्षेत्र, समाज के हर वर्ग को उठाकर बेभब शैली राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की। काजल ने कहा पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृतव में भाजपा कार्यकर्ता वीरबार को वीर बाल दिवस मनाएंगे ज़ब कि पुराना कांगड़ा में बुधवार को वीर बाल दिवस, गीता महोत्सव के आयोजन के लिए स्थानीय लोग और आयोजन समिति बधाई की पात्र हैं।

उन्होंने कहा ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में भाईचारा बढ़ता हैं। उन्होंने क्षेत्र वासियों से नशे के विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। काजल ने योग समिति द्वारा करवाई भागवत गीता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अव्बल रहे सम्राट शर्मा, द्वितीय स्थान पर समृद्धि भारद्वाज, और तीसरे स्थान पर रहे यश्शबी शर्मा को स्मृति चिन्ह और51 सौ रूपए का नगद राशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौक़े पर योग साधक हिमाचल बिजेता 10 वर्षीय अवंतिका ने योग के बिभिन्न आसन प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। काजल ने अवंतिका को हर साल ग्यारह हजार रूपए देने और त्रिगर्त योग समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन केलिए 31 हजार रूपए देने की घोषणा की। काजल ने कहा पुराना कांगड़ा में लगभग 40 लाख रूपए विभिन्न कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं। सींवरेज और पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान किया हैं। भाजपा सरकार आने पर ऐतिहासिक नगरी पुराना कांगड़ा का पुराना बेभब लौटना उनकी प्राथमिकता हैं। योग समिति के उपाध्यक्ष राकेश मेहरा ने कहा योग समिति का मुख्य उदेश्य बच्चों के नैतिक मूल्यों की स्थापना करना, हिन्दू संस्कृति, सनातन धर्म के संस्कार देना हैं। उन्होंने योग समिति द्वारा संचालित गतिविधियों का ब्योरा रखा।

इस मौक़े पर नगर पार्षद सुमन वर्मा, प्रेम सागर धीमान, जिला भाजपा अध्यक्ष सचिन शर्मा, मंडल भाजपा अध्यक्ष सत प्रकाश, सुमन कौडल, शिवम् शर्मा, राखी, सोनिका, हरी मोहन महाजन, सौरभ कुठयाला, कुशल शर्मा, विनोद अग्रवाल, तुलसी राम, रमेश भरमौरी, डॉ राज, श्रुति, सहित अन्य उपस्थित रहे।