उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर ने आज सुबह अपने क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनेड का उद्घाटन कर वहां पर रह रहे सैकड़ां ग्रामीणों के बच्चों को बहुत बड़ी सौगात दी है। आपको बता दें कि इससे पहले सैकड़ां बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए उदयपुर या फिर चंबा स्कूल जाना पड़ता था।
यह भी पढ़ेंः परागपुर की सलेटी में खाल खड्ड पर निर्माणाधीन पुल देता हादसों को न्यौता
आपको बता दें कि विधायक नीरज नय्यर के पिता स्वर्गीय सागर चंद नय्यर जोकि पूर्व में शिक्षा मंत्री भी रह चुके थे और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्राथमिक पाठशाला स्कूल चलाने की शुरुआत की थी और आज उन्ही के स्पूत्र ने भी आज इसी परम्परा का निर्भयन करते हुए चनेड स्कूल का उद्घाटन कर स्थानीय लोगों को बहुत बड़ी सौगात प्रदान की है।