उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला
धर्मशाला उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का चुनाव प्रचार जोरों पर है। सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के कई बूथों पर लोगों से वोट मांगें। उनके साथ चुनाव प्रभारी पवन काजल भी मौजूद रहे। इस दौरान चुनाव प्रभारी पवन काजल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नेता इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि पार्टी में कुछ नहीं बचा है। सुधीर शर्मा जैसे कद्दावर नेता को सुक्खू सरकार ने खुड्डेलाइन लगाया, इसी के चलते सुधीर भाजपा में आए। काजल ने कहा कि मौजूदा सरकार हर तरह के हथकंडे अपनाएगी, लेकिन आने वाले 25 साल भाजपा के हैं।
मैं खुद भी कांग्रेस छोड़ कर आया क्योंकि मुझे पता था की जनता को ठग कर ये सरकार तो बना लेंगे, 1500 रुपए के वायदे करेंगे लेकिन आखिर में होगा कुछ नहीं। इसलिए कांग्रेस के बहकावे में न आएं, नहीं तो पछताना पड़ेगा। इसके साथ ही सुधीर शर्मा ने बूथ अध्यक्षों के नेतृत्व में गांव के लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याएं भी जानीं, ऐसे में गांव के प्रधान, महिलाएं और बाकी गण्यमान्य लोग भी मौजूद रहे और सभी ने एक आवाज में सुधीर की जीत आश्वस्त करने का संकल्प लिया।