सोलन में आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन

Mock-dilli organized to deal with disaster in Solan

उज्जवल हिमाचल। सोलन

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल एनडीआरएफ द्वारा सोलन के दो स्थानों पर आपदा से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान सोलन के चम्बाघाट स्थित एक निजी कम्पनी में कैमिकल ब्लास्ट से कर्मचारियों की जान को बचाया गया। वहीं, आईटीआई सोलन में भूंकम्प के जोरदार झटके में से छात्रां को निकाला गया व उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इस पुर्वाभ्यास को करवाने का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय किस तरह से त्वरित बचाव किया जा सकता है उसकी तैयारियों का जायजा लिया गया। इस आपदा पूर्वाभ्यास में सभी संबधित विभागो के कर्मचारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः पानी की दरों में 10% की बढ़ोतरी ने तोड़ी होटल कारोबारियों की कमर

हमारें संवाददाता से बात करते हुए उपमंडलाधिकारी सोलन विवेक शर्मा ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्लि का आयोजन किया गया। आपदा के समय रिसपांस समय को देखा जायेगा व जो भी कमियां होगी उसे पूरा किया जायेगा ताकि आपदा के समय से अधिक से अधिक लोगों का आपदा के समय बचाव हो सके।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।