राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज्वाली में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज्वाली में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के आदेशानुसार जिला कांगड़ा के 14 बटालियन एनडीआरएफ के माध्यम से ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत शहीद सुरिंदर सिंह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ज्वाली में बच्चों को भूकंप से बचाने, आग से कैसे बचाव करना व औद्योगिक खतरे से निपटने के लिए शारीरिक मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।

जिसमें उपमंडल ज्वाली के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सुरिंदर कुमार सहित विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, फायर ब्रिगेड की टीम ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मॉक अभ्यास को प्रैक्टिकल के माध्यम से बच्चों को समझाते हुए बताया कि मानो ज्वाली में भूकंप आया और उससे निपटने के लिए क्या-क्या और कैसे करना चाहिए, उसे बताया गया।

इस आयोजन को आगे बढ़ाते हुए शहीद सुरिंदर सिंह आईटीआई ज्वाली के बच्चों ने भाग कर खुले मैदान में पहुंचकर जान बचाई जबकि कई बच्चे भवन के अंदर ही फंस गए। हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। बच्चों के अभिभावक भी आईटीआई में पहुंच गए।

यह भी पढ़ेंः केंद्र का बजट केवल जुमला, बेरोजगार युवाओं, किसान बागवानों को कोई राहत नहीं

सूचना मिलते ही एसडीएम ज्वाली, पुलिस टीम, डॉक्टरों की टीम, बिजली विभाग, वन विभाग, जल शक्ति विभाग की टीम मौका पर पहुंची तथा एसडीआरएफ सहित एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ ने बच्चों को बाहर निकालने का रेस्क्यू शुरू किया।

घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद सिविल अस्पताल ज्वाली में इलाज हेतु भेजा गया। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों ने भवन के हर कोने को तलाशा तथा हर किसी को अंदर से बाहर निकाला। इसके बाद आगजनी से निपटने के भी तरीके सिखाए गए।

सभी विभागों ने अपनी-अपनी कार्य शैली को दर्शाया और जो कुछ एक त्रुटियां नजर आई, उन्हें सुधारने का प्रण लिया । एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भूकंप के कारण आईटीआई भवन ज्वाली में 21 बच्चे फंस गए थे। जिनको रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला।

इसमें से 8 बच्चे गंभीर घायल निकले। जिनको एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया है और उनका उपचार चल रहा है। इस मौके पर आईटीआई प्रिंसिपल चैन सिंह, एसएचओ ज्वाली सुरिंदर सिंह, बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता रविंद्र कुमार, बिजली विभाग के सहायक अभियंता राजेश धीमान, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता भाग सिंह, एसएमओ ज्वाली डॉ. अमन दुबे, डॉ. शुभम, फार्मासिस्ट भारत भूषण सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।