केंद्र की मोदी सरकार ने लोकतंत्र का घोंटा गलाः आशा कुमारी

Modi government at the center has strangled democracy: Asha Kumari
केंद्र की मोदी सरकार ने लोकतंत्र का घोंटा गलाः आशा कुमारी

उज्जवल हिमाचल। चंबा
आज चंबा (Chamba) के परधिगृह में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक आशा कुमारी ने एक प्रैस वार्ता करते हुए केंद्र सरकार की दमन नीतियों का खुलासा करते हुए कहा कि केंद्र की इस सरकार ने लोक तंत्र का गला घोंटा है।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठे केस बनाकर और मानहानि जैसे केस डालकर उन्हें निलंबित किया गया और इसी को लेकर पूरे देश और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में गहरा रोष चल रहा है और हमारे कांग्रेस पार्टी से जुड़े लोग हर जगह धरना प्रदर्शन कर रहे है।

यह भी पढ़ेंः जल्द हो स्टाफ की नियुक्ति जिससे स्थानीय युवा निखार सके खेल प्रतिभा: रणबीर सिंह निक्का

उन्होंने कहा कि असल में राहुल गांधी को 6 वर्षांे के लिए सदन से क्वालीफाई करना जिसके पीछे वास्तव में क्या सच्चाई है। उसको जनता के समक्ष लाना यही हमारा उद्देश्य है और इसलिए ही हमारी कांग्रेस पार्टी जगह-जगह प्रैस वार्ता कर रही है।

उन्होंने कहा कि इतिहास में यह पहली बार देखने को मिला है कि मानहानि जैसे केस में आज तक किसी को भी दो सालों की सजा नहीं हुई है और अगर हुई है तो वह केस थे।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।