हमें तो अपनी ख़ुशी देखनी है, चाहे जनता जाए भाड़ में…

Monsoon rained as a disaster in Jaisinghpur
जयसिंहपुर में आफत बन कर बरसा मानसून

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर

उपमंडल जयसिंहपुर में बरसात आफत बन कर बरसी है। जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बरसात के कारण उपमंडल जयसिंहपुर के ज्यादातर पंचायत क्षेत्रों में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला जिसमें सरकारी संपति के साथ लोगों की निजी संपति का भी बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। इस तरह की तबाही का मंजर उपमंडल में आज तक देखने को नहीं मिला था। लोगों को अपने घर बार, पशुओं, फसलों तक से हाथ धोना पड़ा। यहाँ तक की लोगों के घरों के आसपास जहाँ फसलें थी आज वह एक खड्ड व् नाला नुमा जगह बन कर रह गई है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पानी, बिजली, सड़क जैसी सुविधाओं से लोगों दो चार होना पड़ रहा है।

पिछले दिनों महाराजनगर में जो तबाही का मंजर हुआ उसमें जलशक्ति विभाग की डोडनवली उठाऊ पेयजल योजना बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई जोकि अभी तक भी ठीक नहीं हो पाई है। आलम यह है इस स्कीम के अंतर्गत आने वाले इलाकावासियों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ तक कि स्कूल के बच्चों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। गाँव वालों का कहना है कि अधिकारियों को फोन करने पर वह सही तरीके से जबाब नहीं देते हैं। ऐसे में लोग व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय विधायक रवि धीमान को समस्या से अवगत करवाने के लिए फोन करने पर या तो वह फोन ही नहीं उठाते या फिर वह फोन को व्यस्त कर देते हैं। ऐसे में जनता किस के पास अपना दुखड़ा सुनाए जब प्रशासन व अधिकारी जनता को डराते हैं।

लोगों का कहना है कि स्थानीय विधायक के पास महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने व नाच गाकर ख़ुशी में झुमने का समय तो है लेकिन उनका दुःख दर्द बांटने या फ़ोन तक सुनने के लिए समय नहीं है। लोगों का कहना है कि विधायक इस बार जब भी उनके घर द्वार या इलाके में वोट मांगने व प्रचार करने के लिए आएंगे तो उस समय इन सब सवालों के जबाब लिए जांएगे। वहीं दूसरी और थाचरू डंडयाल पेयजल योजना का भी बहुत बुरा हाल है। काफी दिनों के बाद काम करना शुरू किया है। राज्य सरकार व प्रशासन से केवल आश्वासन के इलावा कुछ नहीं मिल पाया है।

वहीँ इस बारे जब विधायक रवि धीमान से बात की गई तो उनका कहना था कि पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा में उनके विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर के महाराजनगर में सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है। जिसके लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी दिन रात एक किए हुए हैं। उनका कहना है कि पीने की पाइपलाईन में पत्थर मिटटी भर जाने के कारण दिक्कत आई है।पाइपलाईन को जगह जगह से काटकर साफ़ किया जा रहा है जिसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। वहीँ फोन न उठाए जाने पर विधायक का कहना है कि वह लगभग सभी का फोन सुनते हैं और नहीं सुन पाने कि सूरत में वह स्वयं फोन करते हैं।