हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की मासिक बैठक आयोजित

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला कांगड़ा की मासिक बैठक आज चमन लाल पुंडीर अध्यक्ष जिला कांगड़ा की अध्यक्षता में बस संस्थान कांगड़ा में सम्पन्न हुई। जिसमें बलराम पुरी मुख्य सलाहकार प्रदेश, रमेश रैना महामंत्री जिला कांगड़ा तथा वीर सिंह चौहान मुख्य सलाहकार जिला कांगड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बरसात की वजह से जिला कुल्लू तथा जिला मंडी में भिन्न स्थानों पर हुई त्रास्दी जिसमें बहुत से लोगों की अकाल मृत्यु हुई तथा कुछ लोग बेघर हुए उनके बारे में परिवहन, सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला कांगड़ा के सभी सदस्यों ने दुःख प्रकट किया तथा मारे गए लोगों के प्रति आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की।


बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान समय पर पेंशन न मिलने पर निगम प्रबन्धन व प्रदेश सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया तथा अनुरोध किया गया कि सरकार हर माह की पहली तारीख को बाकी विभागों की तरह निगम के पेंशनरों को भी पेंशन जारी करे जिससे हमारे साथ सौतेला व्यवहार न हो। जब से सरकार सत्ता में आई है निगम के पेंशनरों की एक भी मांग पूरी नहीं कर पाई है। मार्च 2023 के बाद हुई सेवानिवृत कर्मचारियों को ग्रेजुएटी, कम्यूटेशन, लीव-इन- -कैशमेंट का एक भी पैसा अभी तक नहीं दिया गया और न हि अप्रैल 2024 के पश्चात सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को पेंशन तक लगा पाई है। बहुत खेद की बात है कि 01-01-2016 के बाद की कोई भी बकाया राशी जैसे कि नए वेतनमान का एरियर, डीए का एरियर 8,16-24-32 वर्ष की वेतन वृद्धियों का एरियर भी नहीं दिया जा रहा है। जो कि एक गंभीर समस्या है।

संवाददाता : अंकित वालिया