परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला कांगड़ा की मासिक बैठक आयोजित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला कांगड़ा की मासिक बैठक बलराम पूरी प्रदेश संयोजक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व प्रदेश महामंत्री वीर सिंह चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष किशोरी लाल धनोटिया, ओम प्रकाश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में गोवर्धन दास चालकए ईश्वर दास परिचालक के निधन पर शोक प्रकट भी किया गया। बैठक में नववर्ष 2025 के उपलक्ष में सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल स्वास्थ्य की कामना की गई।

बैठक में पेंशनरों के लंबित वित्तीय लाभों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। आज 6 जनवरी तक सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन न मिलने पर निगम प्रबंधन व राज्य सरकार के प्रति गहरा रोष प्रकट किया गया। इस बैठक में सुरेंद्र मोहन चालक का मंच में सदस्यता ग्रहण करने पर हारमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। बैठक में राज्य सरकार व निगम प्रबंधन से सेवानिवृत कर्मचारियों के लंबित देय लाभए नए वेतनमान के एरियर, महंगाई भत्ते का एरियरए मेडिकल बिलों का भुगतान, 65,70,75 वर्ष पूरे कर चुके पेंशनरों को 5,10,15 प्रतिशत वृद्धि के शीघ्र भुगतान करने की पुरजोर मांग की गई।

इस बैठक में संसार पठानिया, दिनेश शर्मा, सुभाष राणा, अवतार सिंह, निर्मल सिंह, सुनील शर्मा, मोहनलाल, देशराज, बालकृष्ण, कृष्ण देवी, अमरनाथ, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष राणा, माधोराम, रणवीर, राजकुमार, लखबीर, नसीब सिंह भीखम परमार, गुरदीप सहित 75 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।

संवाददाताः अंकित वालिया

Please share your thoughts...