बसंत पंचमी पर शरण कॉलेज में हुआ मां सरस्वती का पूजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुड़कडी कांगड़ा में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने अध्यापकों और छात्राओं सहित मिलकर ज्ञान, विद्या और संगीत की देवी का विधिवत पूजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद बीएड और डीएलएड की छात्राओं ने कविता, भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि बसंत पंचमी न केवल ऋतु परिवर्तन का संकेत देती है, बल्कि यह ज्ञान और शिक्षा के प्रति जागरूकता का भी प्रतीक है। इस अवसर पर संस्थान की सभी छात्राओं और शिक्षकों ने माँ सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और रचनात्मकता के आशीर्वाद की प्रार्थना की। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।