शरण कॉलेज में ऑनलाइन मनाया गया प्रतियोगिता कर मदर्स-डे

अंकित वालिया। कांगड़ा 

शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी कांगड़ा में मातृ दिवस के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन कविता पाठ करवाया गया। जिसमें डीएलएड और बीएड की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने कर्फ्यू का पालन करते हुए भी घर पर रहकर ही ऑनलाइन कविता पाठ प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

छात्राओं ने मां के लिए कविता बोलकर, वीडियो बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया इसी के साथ अपनी मां के साथ खींची सेल्फी फोटो भी शेयर की। कॉलेज प्राचार्य डॉ सुमन शर्मा ने छात्राओं के कार्य को काफी सराहा तथा उनसे घर पर रहने की अपील की। कॉलेज प्राचार्य डॉ सुमन शर्मा ने आगे के लिए भी घर रहकर ही प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।