आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चुनने वाला प्रदेश का पहला स्कूल बनने सहित अनेकों उपलब्धियां हासिल कर चुका है माउंट मौर्या स्कूल

जोगिंदर नगर। जतिन लटावा

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आर. सी. गुलेरिया जी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गुलेरिया जी स्कूल प्रबंधन कमेटी के चेयरमेन भी हैं। समारोह का आगाज़ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।

जिसमें पहाड़ी नाटी, हिप हॉप डांस,पंजाबी डांस,क्लासिकल डांस व शिव तांडव मुख्य रूप से शामिल रहे। वहीं स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल में नए छात्रों से केक भी कटवाया गया । इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि इन 10 वर्षों में माउंट मौर्या स्कूल ने की उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनके चलते आज स्कूल क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।

उन्होंने कहा कि स्कूल में एन सी सी, अटल टिंकरिंग लैब, न्यू एजुकेशन पॉलिसी की पूर्ण रूप से अनुपालना करने स्कूल के छात्रों का विभिन्न क्षेत्रों में अध्ययन हेतु चयन स्कूली छात्रों की संख्या एक हजार से अधिक होना स्किल सब्जेक्ट के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चुनने वाला प्रदेश का पहला स्कूल बनने सहित अनेकों उपलब्धियां हासिल हैं।

माउंट मौर्या स्कूल के एम.डी. मनोज ठाकुर, प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर, स्टाफ व स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों और उनके अभिभावको को स्कूल के 10 वें स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई व स्कूल व स्कूली छात्रों के उज्जवल भविष्य और सर्वांगीण विकास की शुभकामनाएँ दी।