अंतरराष्ट्रीय पटल पर चमका किसान के बेटे का नाम

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

अगर दिल में हौसला हो और कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कठिन से कठिन राह भी आसान लगती है। ऐसा ही मनाली के सोलंग के रहने वाले हमराज ने कर दिखाया है। बचपन से ही हेम राज को पर्वतारोहण का शौक था। इसी शौक के चलते लगातार हेमराज कुल्लू, मनाली और लाहुल स्पीति की चोटियों पर चढ़ता रहा। यही कारण है कि आज हेमराज ने नेपाल के माउंट पुमरी (7161 मीटर) को फतह किया।

माउंटेन इंस्टिट्यूट में किया बेसिक तथा एडवांस ट्रेनिंग

हेमराज ने बताया कि आईएमएफ (इंडियन मॉउंटेनिंग फेडरेशन) द्वारा पूरे भारतवर्ष में एक अभियान चलाया। पूरे भारतवर्ष से 350 लड़कों का चयन किया। इन 350 लड़कों में से 100 लड़कों को चुना। इसमें कुल्लू, मनाली से हेम राज, राजेश ठाकुर तथा चमन तीन का चयन हुआ। इन सभी 100 लड़कों की ट्रेनिंग नवंबर 2020 में उत्तराखंड में हुई। इसमें से 30 लड़कों को चुना गया। इन 30 लड़कों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल्लू जिला से सिर्फ हेम राज का चयन हुआ।

नेपाल की माउंट पुमरी चोटी को हेमराज ने किया फतह

10 मई 2020 को दोपहर के 2:35 पर हेमराज ने नेपाल के माउंट पुमरी को फतह किया। हेम राज अभी भी नेपाल में ही है और उनका मकसद अभी और भी कई चोटी को फतह करना है। हेम राज बताया कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनके मां-बाप धर्मपत्नी तथा भाई रोशन ठाकुर का बहुत बड़ा हाथ है।