फरवरी में ही तपने लगे पहाड़, शिमला में टूटा 17 सालों का रिकॉर्ड

Mountains started heating up in February itself, record of 17 years broken in Shimla
शिमला में सबसे गर्म दिन रहा शनिवार
उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश में फरवरी में ही गर्मी से पहाड़ तपने लगे हैं। शिमला और भुंतर में फरवरी में शनिवार को अब तक का सबसे गर्म दिन रहा है। 18 फरवरी को राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिससे पिछले 17 सालों का रिकॉर्ड टूटा है ऐसे में शिमला में गर्मी इस बार खूब पसीने छुड़ाने वाली है।

यह भी पढ़ें : नूरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, महिला की मौत, मातम में बदली खुशियां

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक बुई लाल ने बताया कि शनिवार को शिमला में इस सीजन का अधिकतम तापमान 23.2 दर्ज किया गया है जो कि पिछले 17 सालों में सर्वाधिक है। इससे पहले 2006 में फरवरी में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री दर्ज किया गया था।

शनिवार इस सीजन का सर्वाधिक गर्म दिन रहा। हालांकि 20 व 21 फरवरी को प्रदेश में मौसम में बदलाव आने की संभावना है जिससे ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी व मध्यवर्ती इलाकों में गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में कमी आएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।