बिलासपुर में सांसद खेल महाकुंभ का एथेलेटिक्स इवेंट का हुआ सफलतापूर्वक

प्रतियोगिता में 15 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग
उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर उतरी भारत में एक ऐसा स्थान हैं जहां जल, थल और नभ तीनों खेलें एक समय में करवाई जा सकती हैं। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की दूरदर्शी सोच के कारण पूरे भारतवर्ष के साथ हिमाचल के बिलासपुर में भी खेलों का सर्वांगिण विकास हो रहा है। इसी कड़ी के तहत सांसद खेल महाकुंभ का एथेलेटिक्स इवेंट सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। जिसके लिए आयोजन बधाई के पात्र हैं। यह बात बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणु खेल परिसर के सिंथेटिक ट्रैक पर चल रही दो दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जिला खेल अधिकारी रवि शंकर ने कही।

यह भी पढ़ें : भोले के जयकारों से गूंजा द्वादश ज्योति लिंग पन्याला मंदिर

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब 15 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जो कि खेल के लिए तथा खेल कल्चर के लिए अच्छे संकेत हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में खास बात यह रही कि बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस इस सिंथेटिक ट्रैक पर दौड़ने का अवसर मिला है। जिला खेल अधिकारी रवि शंकर ने सांसद खेल महाकुंभ के जिला संयोजक विशाल जगोता और उनकी टीम को बधाई दी।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।