बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में चलवाड़ा स्कूल के मृदुल दूसरे स्थान पर

ज्वालीः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां में दिनांक 01 दिसंबर से 03 दिसंबर को 30वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कांगड़ा के करीब 78 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें तृप्ता पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल चलवाड़ा के विधार्थियों ने भी भाग लिया।

बड़े गर्व की बात है की विद्यालय के मृदुल कक्षा आठवीं के छात्र जूनियर साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में दूसरे स्थान पर रहा। वंशठाकुर कक्षा दसवीं के छात्र सीनियर मैथ्स ओलंपियाड में तीसरे स्थान पर रहा। इस उपलक्ष्य पर रेखा कपूर (उच्च शिक्षा कांगड़ा के उप निदेशक) द्वारा बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ेंः कुल्लू में चरस के साथ पंजाब का व्यक्ति गिरफ्तार

इस अवसर पर विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय चेयरमैन वीरेन्द्र नरियाल व विद्यालय प्रिंसिपल राकेश राणा ने बच्चों को सम्मानित करते हुए बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।