अगले शैक्षणिक सत्र से एमटेक कक्षाएं सुंदरनगर में होंगी शुरू

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल के विद्यार्थियों को अब एमटेक की पढ़ाई के लिए बाहरी राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा। हिमाचल के इतिहास में पहली एमटेक की कक्षाएं अब सुंदरनगर स्थित जवाहर लाल नेहरु इंजीनियरिंग कालेज में लगेंगी। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसका प्रपोजल तैयार कर सरकार को भेजा है। हालांकि शुरुआती दौर में वित्त विभाग द्वारा इसमें कुछ गलतियों को उठाया गया था, लेकिन विभाग ने सभी गलतियों को सुधार कर इसे फिर से सरकार को प्रेषित कर दिया है। यदि सब सही रहता है, तो अगले शैक्षणिक सत्र से एमटेक की कक्षाएं सुंदरनगर में लगना शुरु हो जाएंगी।

  • सुंदरनगर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री
  • कहा, एमटेक की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को बाहरी राज्यों का नहीं करना होगा रुख
  • सुंदरनगर स्थित जवाहर लाल नेहरु इंजीनियरिंग कॉलेज में शुरू होंगी कक्षाएं

यह भी देखें : एम्बुलेंस कर्मियों के पक्ष में उतरे नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये चेतावनी…

एमटेक सिविल इंजीनियरिंग में होगी। इसके साथ ही बीटेक जेएनजीसी में ही बीटेक में कंप्यूटर साइंस विद सिविल इंजीनियरिंग और स्पेशेलाइेशन विद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की कक्षाएं भी शुरु होंगी। इससे पहले हिमाचल के विद्यार्थियों को एमटेक की पढ़ाई के लिए पंजाब व अन्य साथ लगते राज्यों में जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें यह सुविधा करीब 52 वर्षाें में पहली बार सुंदरनगर में उपलब्ध होगी। हिमाचल में अब विभिन्न विषयों में आईटीआई पास विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। यह रोजगार मेले सभी जिलों में अलग-अलग से आयोजित होंगे।

इन जाब मेलों के माध्यम से आईटीआई पास विद्यार्थियों को नौकरी के अवसर प्रदान होंगे और उन्हें रोजगार के लिए यहां-वहां नहीं भटकना होगा। इसका उदेश्य है कि प्रदेश के विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में पढ़ाई के लिए आइटीआई में प्रवेश लें, ताकि उनके भविष्य को भी सुनिश्चित बनाया जा सके। हिमाचल प्रदेश के इतिहास में 52 वर्षों में पहली बार विद्यार्थियों को एमटेक की पढ़ाई की सुविधा मिलेगी। पहले विद्यार्थियों को एमटेक के लिए बाहरी राज्यों में जाना पड़ता था। साथ ही बीटेक में भी दो नए विषय शुरू किए गए हैं। प्रयास है कि अगले शैक्षणिक सत्र तक एमटेक की कक्षाएं शुुरु हो जाएं।