एस के शर्मा। बड़सर
गलोड़ में आए एक कोरोना पॉजिटिव मामले को लेकर अब नादौन प्रशासन अलर्ट हो गया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति दिल्ली से आती बार हमीरपुर-कांगड़ा की सीमा मसेह खड्ड से होकर ही नादौन की ओर निकला था। जिसके चलते सीमा पर तैनात सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं। विभाग यह भी जानने की कोशिश कर रहा कि वह व्यक्ति किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। रविवार को सुबह से शाम 5 तक करीब 2 दर्जन लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट आगामी 2 दिनों के बाद आने की संभावना जताई जा रही है।
बीएमओ गलोड़ डॉ अशोक कौशल ने बताया कि कस्बों सहित गांवों में बाहरी राज्यों से आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं। कौशल ने लोगों से भी आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति बाहरी राज्यों से आया हो और शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो तो ऐसे व्यक्ति की सूचना आशा वर्कर, पंचायत प्रतिनिधि या फिर नजदीकी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक को जरूर दें।