2022 के चुनावों से पहले ही हार मान चुके मुलख राज प्रेमी : विरेंदर जंबाल

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विरेंदर जंबाल ने प्रेस वार्ता में भाजपा विधायक मुलख राज प्रेमी को आयना दिखाते हुए कहा की बैजनाथ की जनता ने जिस विश्वास के साथ विधायक को चुन कर विधानसभा में भेजा था। विधायक उस विश्चास पर अभी तक एक प्रतिशत भी खरा नहीं उतर पाए है। मुलख राज प्रेमी बात करते है विकास की अगर अपने कार्यकाल में एक सड़क की डीपीआर तैयार करवाकर लाए हो, तो जनता के समक्ष सार्वजनिक करे अखबारों के माध्यम से अपना रोना ना रोएं।

विरेंदर जंबाल ने कहा अगर बैजनाथ में इतना ही विकास हुआ है, तो विधायक अपने ही गृह क्षेत्र धानग में पिछले तीन महीनों से पानी तक नहीं दे पाए, जब गांव के लोगो ने मजबूर होकर इस मांग को सार्वजनिक तौर पर उठाया, तो विधायक समस्या को हल करने के बजाय लोगों को गलत करार साबित कर रहे हैं, जिससे साफ पता चलता है की अपनी कमियों को छुपाने के लिए लोगो को गुमराह किया जा रहा है। वीरेंदर जंबाल ने कहा आज बैजनाथ में एक स्कूल से लेकर मिनी सेक्ट्रेएट तक के कार्ययालय कांग्रेस पार्टी की देन है।

आज बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास के कार्य चले हुए है, वो पूर्व विधायक किशोरी लाल ने अपने कार्यकाल में पूर्व सरकार द्वारा स्वीकृत करबाए थे। मुलख राज प्रेमी बात कर रहे है कि कूहलों के निर्माण तो कुहलो का निर्माण कार्य भी कांग्रेस सरकारों के समय में शुरू हुआ था। विरेंदर जंबाल ने कहा की विधायक जनता को धोखा देकर भाग नहीं सकते हैं।

बैजनाथ शहर मे पिछले काफी समय से बिजली व पानी की समस्या बनी हुई है, जिससे बैजनाथ के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विरेंदर जंबाल ने मुलख राज प्रेमी को चेतावनी देते हुए कहा है की विधायक अपने पद की गरिमा को देखते हुए बात करे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को छूट भैया नेता कहना विधायक को शोभा नहीं देता है।

छूट भैया नेता भाजपा पार्टी में शामिल है, जो सिर्फ़ अपना फायदा ले रहे है, में बैजनाथ की जनता की आवाज को मध्यनजर रखते हुए विधायक को बता देना चाहता हूं कि जनता के विकास के लिए में पार्टी से हटकर सदैव तत्पर हूं।