मंडी में मल्टी टास्क वर्करों से लदवाई जा रही खच्चरें, वीडियो वायरल

नाले बजरी की खुदाई के बाद, खच्चरों पर लादी जा रही बजरी वायरल वीडियो में वर्करों ने 4 महीने से सैलरी ना देने के भी लगाए आरोप

मंडी में मल्टी टास्क वर्करों से लदवाई जा रही खच्चरें, वीडियो वायरल

उज्जवल हिमाचल। मंडी
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
के गृह जिला मंडी में मल्टी टास्क वर्करों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोक निर्माण विभाग मण्डल पद्दर के अधीन रखे गए मल्टीटास्क वर्करों से विभाग द्वारा खच्चरें लदवाई जा रही है।

मामला लोक निर्माण विभाग पद्दर द्वारा रखे गए मल्टीटास्क वर्कर का है। जहां विभाग द्वारा नाले में बजरी की खुदाई करने के बाद बजरे को खच्चरों में लादा जा रहा है। वहीं, मल्टी टास्क वर्करों ने इस सम्बंध में एक वीडियो भी वायरल कर दी है। आपको बता दें कि पूर्व की भाजपा सरकार ने लोक निर्माण विभाग में मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती की थी।

वही भर्ती के दौरान भर्ती देने आए युवकों से सीमेंट की 50 किलो की बोरी उठा कर उनसे दौड़ लगाई गई थी। जिसके बाद वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी। उसके बाद विभाग ने कई जगहों पर पत्रकारों को कवरेज करने से भी रोका था ताकि बोरी उठाए युवाओं की खबरें प्रिंट और सोशल मीडिया में न लगे।

यह भी पढ़ेंः शिवरात्रि महोत्सव की खेलकूद प्रतियोगिताओं में तीन खेलें हुई शामिल

4 महीने से सैलरी ना देने के भी लगाए आरोप
मामला डिविजिन पधर के अंतर्गत आने वाली जेई सेक्शन पदवाहन का है। मल्टी टास्क वर्कर ने कहा हैं कि विभाग ने मल्टीटास्क वर्करों को पंचायत के हवाले किया है और पंचायत प्रधान इनसे खड्ड में बजरी की खुदवाई करवा कर बजरी को खच्चरों में भर रहें है।

जबकि मल्टी टास्क वर्करों का कहना है कि पंचायत प्रधान इनसे इतना काम करवा रहें हैं कि इनको रेस्ट भी नही करने देते। वहीं, इन्हें 4 महीने से सैलरी ना देने की भी बात भी कही है। वहीं, इस बारे में पंचायत प्रधान भड़वाहन कमांडो जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि दमेला खड्ड पर डायवर्जन का कार्य किया है, उक्त स्थान पर बजरी डालनी थी।

जिस पर गांव वालों ने अपने पैसों से खच्चरें हायर की थी और विभाग ने लेबर भेजी थी। लेकिन जो लेबर आई थी, उन्होंने आधा घण्टा भी कार्य नहीं किया है। सभी आरोप निराधार है। वीडियो बनाने वाले लड़के ने तो कोई भी कार्य नहीं किया है।

वायरल वीडियो की पूछताछ जारी
उधर इस बारे में सहायक अभियंता पद्दर मस्त राम नायक का कहना है कि मल्टी टास्क वर्करों को ड्यूटी रूल का पता नहीं है। दमेला खड्ड में डायवर्जन का कार्य किया जा रहा है, जहां पर बजरी डालनी है। प्रधान ने खच्चरें मुहैया करवाई थी। डायवर्जन की जगह पर बजरी उठाने के लिए विभाग ने लेबर लगाई है। वहीं इस सम्बंध में इनसे पूछताछ की जा रही है कि वीडियो किस पर्पज से बनाई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।