सोलन में बहुभाषी कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

सोलन के जिलापरिषद सभागार में हिमाचल प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ ने बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इसमें प्रदेश के अलावा प्रदेश के बाहर के कवियों ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर बदलते सामाजिक परिवेश पर तीखे प्रहार किए। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सोलन नगर परिषद के पूर्व चैयरमैन कुलराकेश पंत ने की। इस अवसर पर भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव डॉ. सुखदेव सिंह सिरसा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस मौके पर देश के जाने माने उर्दू शायर जाहिद अवरोल, हिमाचल प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गंगाराम राजी, हिमाचल प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव देवेंद्र धर, पंजाब प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष प्रो. सुरजीत सिंह जज, पंजाब से आए प्रो. अनिल पांडे, शशि पंडित ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। मंच का संचालन रोशन जसवाल ने किया।

बात करते हुए हिमाचल प्रदेश प्रगतिशील संघ के महासचिव देवेंद्र धर ने ने बताया कि सोलन में बहु भाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताएं प्रस्तुत की । वहीं, संघ के प्रधान लेखराम शर्मा ने बताया कि किस तरह के कवि सम्मेलनों से कवियों की रचनाएं प्रस्तुत होती है व कवि समाज मे फैली कुरीतियों पर चोट करते है।

संवाददाता : अमनप्रीत सिंह पुंज