उज्ज्वल हिमाचल। चंबा
नगर परिषद डलहौजी द्वारा बकाया बिजली बिल का भुगतान न करने पर विद्युत विभाग डलहौजी ने कड़ी कार्यवाही करते हुए डलहौजी की तमाम स्ट्रीट लाइटों पर कटर चला दिया है जिससे शाम ढलते ही सारी की सारी पर्यटन नगरी डलहौजी शहर अंधकार में डूब जाती है। जिसका खामियाजा बाहरी पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद डलहौजी का बिजली का बिल करीब पौने छह करोड़ रुपए है। जिसका भुगतान डलहौजी नगर परिषद को करना है।
इस बारे में जब डलहौजी नगर परिषद कार्यालय से संपर्क किया गया तो वहां के कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के साथ मीटिंग का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया। बता दें कि करोड़ों का भुगतान डलहौजी नगर परिषद द्वारा विद्युत विभाग का करना है जिसको लेकर डलहौजी नगर परिषद पूरी तरह से मौन दिख रहा है। अभी दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है और क्रिसमस तथा नए साल का जश्न होने वाला है लेकिन डलहौजी शहर की तमाम स्ट्रीट लाइटों बंद होना कहीं ना कहीं डलहौजी की शान पर कालाग्रहण लगा नजर आ रहा है।
संवाददाता : शैलेश शर्मा