चिट्टा तस्करों के परिवारों को नगर परिषद करेंगी सुविधाओं से वंचित : रीता सहगल

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर की घुमारवीं नगर परिषद की मासिक बैठक अध्यक्षा रीता सहगल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नशा के कारोबार व सेवन करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए सभी सामूहिक पार्षदों ने निर्णय लिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र में जो भी लोग चिट्टे का सेवन व तस्करी करते है उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा।

पिछले कुछ समय से प्रदेश में चिट्टा तस्करी और ड्रग्स के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहां एक ओर प्रदेश के युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं, तो वहीं हर साल चिट्टे की लत में फंसकर कई युवाओं ने अपनी जान तक गंवा दी है। नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब चुनें हुए जन प्रतिनिधियों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और नशे में संलिप्त युवाओं के परिवारों को नगर परिषद की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। बेशक पूरे प्रदेश में घुमारवीं नगर परिषद पहली परिषद होगी जिन्होंने चिट्टा पीने वालों या तस्करी करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है। बेशक इससे पंचायत प्रतिनिधियों ने भी जिले की कुछ पंचायतों ने इस तरह की कार्रवाई की है।

नगर परिषद ने बैठक में ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ सख्त फैसला लेते हुए उनके परिवारों को नगर परिषद की सुविधाओं से वंचित करने का प्रस्ताव पास किया गया है। नगर परिषद रविवार को टिक्करी वार्ड से नशा मुक्ति व स्वच्छता अभियान शुरू कर रही है यह कार्यक्रम हर वार्ड में किया जाएगा तथा लोगों को सफाई व नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा और यह अभियान 9 अप्रैल तक चलेगा। नगर परिषद के चुने हुए प्रतिनिधि समय समय पर हर वार्ड में जाकर लोगों को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूक करेंगे तथा सफाई का महत्व के बारे में भी बताएंगे।

संवाददाता : सुरेन्द्र जम्वाल