उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
नगरपरिषद कांगड़ा की कॉलेज रोड स्थित दुकानों को लेकर दुकानदारों के साथ आज नगरपरिषद कार्यालय में बैठक की गई। इस दौरान 11 दुकानदार में से करीब आठ दुकानदार मीटिंग में पहुंचे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि कॉलेज रोड स्थित नगरपरिषद की दुकानों को जोकि कईं वर्ष पुरानी है। उन्हें फिर से तोड़ कर बनाया जाएगा। इसके लिए नगरपरिषद द्वारा करीब 1करोड़ 14लाख रुपए की धन राशि खर्च की जा रही है। यहां नीचे की दुकानों के इलावा ऊपर दो मंजिल इमारत और बनाई जाएगी। इस कार्य को अगले महीने तक शुरू कर दिया जाएगा। इन दुकानों को इस तरीके से बनाया जा रहा कि इन दुकानदारों को दुकानदारी में परेशानी ना आए। पहले इनकी दुकानों के ऊपर की स्लैब तैयार कर दी जाएगी। जिससे इन दुकानदारों को अधिक समय तक खाली नही बैठना पड़ेगा।
इस स्थान पर पहले से दुकानें कर रहे दुकानदारों का किराया दुकानें बनने के बाद करीब पन्द्रह सौ रुपए निर्धारित किया जाएगा। जबकि ऊपरी मंजिल के दुकानों का किराया मार्किट मूल्य के हिसाब से बाद में निर्धारित किया जाएगा। नगरपरिषद की अध्यक्ष रेनू शर्मा ने बताया कि सबसे नीचे की दुकानों को उन्ही दुकानदारों को फिर से दिया जाएगा जो वर्षो से वहां पर मौजूद है। इसके ऊपर करीब 7 दुकानें और बनाई जाएगी और इस से ऊपरी मंजिल में तीन दुकानें व एक बड़ा रेस्टुरेंट बनाया जाएगा। जिससे नगरपरिषद की आय में इजाफा होगा। इसके बाद एमसी कार्यालय को कुछ समय के लिए यहां तब्दील किया जाएगा व मेन बाजार के नेहरू चौक में स्थित नगरपरिषद की दुकानों और पार्किंग के स्थान पर बहुमंजिला इमारत का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए पांच करोड़ की राशि सरकार से नगरपरिषद कांगड़ा के पास पहुंच चुकी है।
इसके साथ ही पुराने कांगड़ा मार्ग पर कईं वर्षो से अधूरी पड़ी इमारत को भी अब बैंक्विट हाल, होटल व रेस्टुरेंट को (bot) के अंतर्गत बनाया जाएगा। जिसकी ड्राइंग व प्रकालन को आज बैठक में स्वीकृति प्रदान की गई। जिससे नगरपरिषद की आय में बेहतरीन इजाफा होगा। हालांकि अभी पुराना कांगड़ा मार्ग पर होने वाले इस कार्य में अभी कुछ समय लगेगा। लेकिन, कॉलेज रोड में बनने वाली दुकानों व इमारत को तेजी से बनाया जाएगा। इस दौरान बैठक में नगरपरिषद अध्यक्षा रेनू शर्मा, उपाध्यक्षा राज कुमारी, पार्षदों में अशोक शर्मा, सौरभ, सुमन वर्मा, ईओ चमन लाल, सहायक अभियंता राकेश कांत, कनिष्ठ अभियंता अक्षय भाटिया, मनोनित पार्षद संजीव गुप्ता, दुकानदारों में प्रदीप, सुरेश, कृष्ण, देशराज, सनी कुमार, गुलशन वालिया आदि मौजूद रहे।
संवाददाताः अंकित वालिया