गगल एयरपोर्ट समाधान को लेकर मुनीष शर्मा ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

कहा- विस्थापन की समस्या का हो जल्द समाधान

Munish Sharma wrote a letter to the Chief Secretary regarding Gagal Airport solution
गगल एयरपोर्ट विस्तारिकरण मुद्दा सुर्खियों में

कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश बॉस्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुनीष शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव को ज्ञापन पत्र भेजा है। अपने जारी ज्ञापन पत्र में उन्होंने गगल एयरपोर्ट के विस्तारिकरण के मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट गग्गल के विस्तारीकरण की डीपीआर में जैसा की ज्ञात हुआ है 1376 मी रनवे एटीआर और बंबारडिया टाइप के एयरक्राफ्ट लैंड करते हैं रनवे छोटा होने के कारण विमान लोड पेनल्टी के साथ लैंड करते हैं, जिस वजह से 10-12 यात्री कम बैठ पाते हैं तथा यात्रियों का किराया बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि जिस कारण रनवे की लंबाई बढ़ाना अति आवश्यक है, रनवे की कुल लंबाई 3010 मीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है जिसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण में रन वे की लंबाई 1900 मीटर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है, जो कि गगल मार्केट तक पहुंचेगा, रनवे की लंबाई 1900 मीटर हो जाने से जो विमान लैंड करेंगे उनसे लोड पैनल्टी हट जाएगीय। वहीं मुनीष शर्मा ने कहा कि दूसरा चरण 3010 मीटर रन वे हो जाने से पुराने मटौर तक पहुंचेगा व 3010 मीटर हो जाने से एअरबस भी यहां लैंड कर सकेगी। इससे पर्यटन व्यापार रोजगार होटल कारोबार बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें : अमित वर्मा के समर्थन में आए वीरता के ग्रामीण

उन्होंने कहा कि अभी तक की सूचना के मुताबिक विभाग द्वारा इसका ड्राफ्ट मास्टर प्लान नागरिक उड्डयन मंत्रालय को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। उन्होंने मुख्य सचिव से विनम्र निवेदन किया है कि जल्द से जल्द लोगों को इसकी रूपरेखा के बारे में बता दिया जाए क्योंकि जनता बहुत असमंजस में है ना तो वह अपना घर बना पा रहे हैं ना वह कृषि कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब लोगों को इसकी पूरी ररूपरेखा के बारे में पता होगा तभी वह अपने घर का निर्माण उचित स्थान पर कर सकेंगे, ताकि भविष्य में उनको कोई मुश्किल ना हो।

उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से इस जगह में गृह निर्माण एवं अन्य निर्माण का कार्य बहुत कम हुआ है। मुनीष शर्मा ने मुख्य सचिव से आग्रह करते हुए कहा कि जब विकास की उम्मीद होती है तो कुछ चीजों से समझौता भी करना पड़ता है लेकिन इसमें यहां पर घनी आबादी के ग्रामीण क्षेत्र से, तथा शहरी क्षेत्र गगल से दुकानदारों का कम विस्थापन हो, इस संदर्भ में विशेष प्रयास किए जाने की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कार्य को जल्दी से जल्दी स्वीकृति मिले और यह बड़ा प्रोजेक्ट बड़े एयरपोर्ट के रूप में धरातल पर उतरे तथा जनता व पर्यटन, ट्रांसपोर्ट कारोबारी इससे लाभान्वित हों, इसके लिए भी विशेष प्रयास किए जाने चाहिए एवं सराह के पास खाली जमीन विस्थापितों को मुहैया कारवाई जाए ताकि लोगों को समस्या न हो।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।