युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर विकल्प मशरुम की खेती, सरकार करेगी हर संभव सहायता: जगत सिंह नेगी

Mushroom farming is a better option of employment for the youth, the government will provide all possible help: Jagat Singh Negi
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया मशरुम फार्मा का निरिक्षण
उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

प्रदेश सरकार में राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने बिलासपुर जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत निहाल खन्न वासला में उद्यान विभाग के अंतर्गत एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत निर्मित मशरूम उत्पादन इकाई प्लोग का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्लोग में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट मशरूम ग्रोवर पुरस्कार से सम्मानित नरेंद्र सिंह के फॉर्म का निरीक्षण करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा युवा, बिना संकोच के बागवानी में करियर बनाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बागवानी और कृषि के क्षेत्र में नए एंटरप्रेन्योर्स को हर संभव सहायता करेगी।

यह भी पढ़ें : रेल लाइन टनल पर एक व्यक्ति ने ट्यूबवेल के लिए की बोरिंग, जान बचाकर भागे इंजीनियर्स

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए मशरूम उत्पादन में रोजगार की बेहतर संभावनाएं हैं। इसकी मांग को देखते हुए यह एक बढ़िया विकल्प है। मशरूम की पोषक गुणवत्ता व औषधीय महत्व की वजह से इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। देश में मशरूम की खेती तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नियंत्रित वातावरण में मशरूम उत्पादन करके व इसके साथ मशरूम के बीज की प्रयोगशाला लगाकर सफल उद्यमी बन सकते हैं।

राज्य सरकार उद्यान विभाग के तहत खुम्ब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए खुम्ब उत्पादन इकाई लगाने तथा खुम्ब उगाने के लिए खाद इकाई स्थापित करने पर उपदान दे रही है। उन्होंने बताया कि छोटे पैमाने पर मशरूम स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जा रही है और मशरूम हाउस की इन सलूशन के लिए भी 50 प्रतिशत अनुदान विभाग के अंतर्गत उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त मशरूम उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए 40 प्रतिशत तक अनुदान राशि अधिकतम 8 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हिमाचल में कांग्रेस द्वारा दी गई 10 गारंटी योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा हो चुकी है, जिस को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा नए संसाधनों से फंड जुटाए जाएंगे।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।