मंडी के साथ मेरे परिवार का विशेष नाता, विकास में नहीं रखेंगे कोई कमीः विक्रमादित्य सिंह

My family's special relationship with Mandi will not leave any stone unturned in development: Vikramaditya Singh
मंडी के साथ मेरे परिवार का विशेष नाता, विकास में नहीं रखेंगे कोई कमीः विक्रमादित्य सिंह

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी (Mandi) के साथ उनके परिवार का विशेष नाता रहा है और उनके पिता कई बार यहां से सांसद और केंद्र में मंत्री रहे। मौजूदा समय में उनकी माता प्रतिभा सिंह यहां से सांसद हैं। मंडी के विकास में कभी भी कोई कमी नहीं रखी गई है और भविष्य में भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी।

यह बात लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने स्व. पिता व पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह को याद करते हुए आज मंडी में हिमाचल दिवस समारोह के जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कही।

इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यापर्ण करके प्रणाम किया। जिला स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करने के उपरांत परेड़ की सलामी भी ली। उन्होंने लोगों से विकास के मामले में अपने सुझाव देने का आहवान भी किया।

यह खबर पढ़ेंः मेडिकल कालेज में उपलब्ध करवाएंगे अत्याधुनिक सुविधाएंः डॉ. धनीराम शांडिल

वहीं विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार सरकारी जमीन पर चर्चित हस्तियां खेल के मैदान बनावाएंगी। राज्य सरकार का खेल विभाग ’’एक खेल प्रोजेक्ट अपनो के नाम’’ से एक नई योजना लाने जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के हर ब्लॉक में खेल मैदानों का निर्माण किया जाएगा।

क्योंकि सरकार के पास इतने अधिक खेल मैदान बनाने के लिए पैसा नहीं है, इसलिए जिस ब्लॉक में यह खेल मैदान बनाए जाएंगे वहां पर जमीन सरकार उपलब्ध करवाएगी और मैदान का निर्माण उस क्षेत्र की चर्चित हस्ती के सहयोग से किया जाएगा। जो भी व्यक्ति इन मैदानों के निर्माण के लिए आगे आना चाहेगा उसके साथ विभाग एक एमओयू साईन करेगा।

हालांकि इसमें सरकार का अंशदान भी रहेगा, लेकिन अधिकतर सहयोग व्यक्ति विशेष की तरफ से ही रहेगा। समारोह के अंत में उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार भी प्रदान किए। वहीं, देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए और हिमाचल प्रदेश के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।