नाबार्ड ने सराही विश्वविद्यालय अनुसंधान केंद्र बजौरा व मलां की गतिविधियां

नाबार्ड ने सराही विश्वविद्यालय अनुसंधान केंद्र बजौरा व मलां की गतिविधियां

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचके चौधरी ने नाबार्ड द्वारा विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र, बजौरा (कुल्लू) और मधुमक्खी पालन अनुसंधान केंद्र, नगरोटा बगवां को नाबार्ड से प्रशंसा पत्र प्राप्त करने के लिए बधाई दी है।

नाबार्ड राज्य ऋण संगोष्ठी के दौरान किसानों द्वारा कृषि उत्पादन और आय को बढ़ावा देने के लिए कृषि क्षेत्र प्रोत्साहन निधि के तहत नाबार्ड वित्तपोषित परियोजनाओं का उत्कृष्ट निष्पादन हेतु दोनों स्टेशनों को इसके लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खेरियां में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार प्रबोध सक्सेना ने संबधित परियोजनाओं के प्रधान अन्वेषक डॉ. एसडी शर्मा और डॉ. सुरेंद्र कुमार शर्मा को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

कुलपति ने अपनी गतिविधियों को मजबूत करने और राज्य के कृषक समुदाय को प्रौद्योगिकियों के प्रसार के लिए परियोजनाओं के रूप में विश्वविद्यालय को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए नाबार्ड को धन्यवाद दिया। हिमाचल प्रदेश सरकार व नाबार्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अनुसंधान निदेशक डॉ. एसपी दीक्षित भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।