सीएम सुक्खू का आदर करना सीखें नाचन विधायकः कांग्रेस

उज्जवल हिमाचल। गोहर

प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं नाचन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल ने कहा है कि भाजपा के नेता बौखलाहट में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है। उन्होंने कहा कि यह अमर्यादित है। उन्होंने कहा कि सीएम कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जिसकी वजह से मंत्रिमंडल में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि सीएम रविवार शाम को शिमला पहुंच रहे है।

जिसके बाद सब ठीक होगा। उन्होंने कहा कि नाचन विस क्षेत्र की जनता को घबराने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि नाचन के डिनोटिफाईड संस्थानों को जल्द बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नाचन के विधायक विनोद कुमार बौखलाए नहीं बल्कि संयम से काम लें। उन्होंने कहा कि शनिवार को विधायक विनोद ने मुख्यमंत्री सुक्खु और सरकार के खिलाफ जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कर्मचारियों को धमकी दी वह एक विधायक को शोभा नहीं देता है।

यह भी पढ़ेंः जयराम ठाकुर बने भाजपा विधायक दल के नेता

उन्होंने कहा कि विधायक अगर नाचन के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस से सहयोग की अपील करते है तो मर्यादा में रहकर बयान दें। उन्होंने कहा कि नाचन को नए साल में सुक्खू सरकार बड़ी जिमेवारी देने जा रही है। जिसके लिए नाचन की जनता और विधायक को चिंता करने की जरूरत नही है। कौशल ने कहा कि हम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आदर करते है और विधायक नाचन भी सीएम सुक्खु का आदर करना सीखे।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।