पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी-नादौन सीमा के पास लगाए गए बैरियर में पुलिस की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा थर्मल चैकिंग के बाद पड़ताल करने पर ही लोगों को जिला कांगड़ा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। मौके पर तैनात एएसआई विपिन कुमार ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप लोगों को मोबाइल में डालना जरूरी है और इसे चेक भी किया जा रहा है। इसके साथ ही येलो परमिट पास भी पूरी तरह से चेक किए जा रहे हैं और आपातकालीन के लिए भी सभी आवश्यक ध्यान रखा जा रहा है।
हर वाहन की कड़ी जांच की जा रही है और सरकार के सभी दिशा-निर्देशो की अनुपालना की जा रही है, जो भी सीमा पार से जिला कांगड़ा ज्वालामुखी सीमा पर पहुंच रहे हैं, उन्हें ऐप मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है और संबंधित प्रधान व आशा वर्कर को भी सूचना देने को कहा जा रहा है।
एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
लॉकडाउन के दौरान मिली छूट में कर्फ्यू पास बनाकर अपने घरों में लौट रहे लोगों या दूसरे जिला से कांगड़ा जिला आने पर नादौन बैरियर पर पुलिस कर्मियों की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पूरी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बाहरी लोगो को जिला में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बैरियर पर पूरी चौकसी बरत कर लोगों की स्क्रनिंग के साथ स्वास्थ्य जांच की जा रही है, ताकि कोई संदिग्ध मरीज प्रवेश न कर सके। नादौन ज्वालामुखी सीमा वैरियर पर तैनात आयुर्वेद विभाग स्वास्थ्य डॉ अदिति ने बताया कि सभी आने जाने वालों का लेखा-जोखा रखा जा रहा है और स्वास्थ्य जांच की जा रही है और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।