नादौनः पानी में डूबे दो मजदूरों के शवों का अभी तक कोई सुराग नहीं

Nadaun: There is no clue yet of the dead bodies of two laborers drowned in water.

उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत धौलासिद्ध प्रोजेक्ट साइट में रविवार को दो मजदूरों की पानी में डूब जाने से दर्दनाक मौत होने के बाद सोमवार शाम तक उनके शवों को ढूंढा नहीं जा सका है। सोमवार सुबह जसूर से निरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में आई एनडीआरएफ की 22 सदस्यों की टीम ने दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु सफलता हाथ नहीं लगी।

यहां सबसे अधिक समस्या पानी की गहराई अधिक होना व पानी के तल पर बड़े बड़े बोल्डर होना बताया जा रहा है। वहीं आसपास भारी कटान होने से पानी के नीचे मिट्टी के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। और पानी के नीचे दलदल बन गई है। गोताखोर दिन भर मिट्टी हटा हटा कर तल पर शवों की तलाश करते रहे। वहीं मौके पर पहुंचे सीटू के राष्ट्रीय सचिव ठाकुर कश्मीर सिंह ने कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यहां मजदूर यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार आदि ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 25 लाख प्रत्येक के हिसाब से मुआवजा दिया जाए और एक एक लाख रुपए फौरी राहत दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तब तक प्रोजेक्ट के मजदूर काम नहीं करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि यहां रह रहे मजदूरों को पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं करवाया जाता है यदि पानी होता तो दोनो अभागे वहां कपड़े धोने नहीं जाते। मृतकों के परिजन भी सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान रमेश चंद 41 वर्ष पुत्र मूलाराम निवासी सलूणी क्षेत्र के खदर गांव तथा घनश्याम 43 वर्ष पुत्र नरेश कुमार निवासी सलूणी क्षेत्र के सरड गांव के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू सरकार ने जयराम राज के 550 से अधिक संस्थान किए डिनोटिफाई

गौर हो कि रमेश और घनश्याम रविवार दोपहर बाद कपड़े धोने के लिए प्रोजेक्ट के चेक डैम से करीब डेढ़ सौ मीटर आगे दूर गए थे। यहां काफी मात्रा में पानी ठहरा हुआ है पानी में एक चट्टान पर जब यह कपड़े धो रहे थे तो अचानक एक का पैर फैसला और वह पानी में डूब गया। दूसरे ने जब उसे बचाने के लिए शोर मचाया तो उसका भी पैर फिसला और वह भी पानी में समा गया। शोर सुनकर जब अन्य लोग रस्सी आदि साथ लेकर घटनास्थल तक पहुंचे तो काफी देर हो चुकी थी।

प्रोजेक्ट प्रशासन की सूचना पर जब नादौन पुलिस मौके पर पहुंची तो सर्च अभियान चलाया गया परंतु रविवार शाम तक सफलता नहीं मिली। पता चला है कि यह दोनों कर्मचारी सागर मटठा कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करते थे। इस संबंध में मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चला रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।