स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरुक करने में नादौन की टीम को मिला प्रथम पुरस्कार

Nadaun's team got first prize in creating awareness among voters under SVEEP
प्रथम स्थान हासिल करने के उपरांत सामूहिक चित्र में प्रेमलता व रेखा

नादौन : विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत आयोजित पाक प्रतियोगिता में नादौन की टीम को प्रथम पुरस्कार मिला है। जिला निर्वाचन अधिकारी देव श्वेता बनिक के निर्देश पर होटल प्रबंधन संस्थान हमीरपुर के सहयोग से विशेष तौर पर महिलाओं के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वयं सहायता समूह व महिला मंडलों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : पंचजन-एक में सबसे अधिक 83.96%, सबसे कम त्रैम्बली में हुआ 52.50% मतदान

नादौन के साथ सटे बेला गांव की प्रेमलता व रेखा देवी की टीम ने जिला भर में प्रथम स्थान हासिल किया। इन दोनों के द्वारा तैयार किए गए स्वादिष्ट व्यंजनों के कारण ही उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रेमलता व रेखा देवी को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि जिला भर में नादौन विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 73% मतदान हुआ है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक रही।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।