मंडी में 15 से 17 जनवरी तक आयोजित होगा नगर खेल कुंभ

उज्जवल हिमाचल। मंडी

खेलो भारत के अंतर्गत मंडी में 15 से 17 जनवरी तक नगर खेल कुंभ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी खेलो भारत प्रदेश संयोजक चिराग ठाकुर ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि नगर खेल कुंभ में फुटबॉल, कबड्डी ,रस्साकसी, हॉकी ,ग्रेपलिंग व वुशु प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी। मंडी जिला के सभी युवाओं और खिलाड़ियों से आग्रह किया है कि वह इस नगर खेल कुंभ में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। इन प्रतियोगिताओं में जीत हासिल करने वाली टीम को इनाम राशि भी वितरित की जाएगी।

नगर खेल कुंभ में भाग लेने के लिए हर टीम को ‌700 रूपए एंट्री फीस देनी होगी। इस खेल कुंभ में महिला और पुरुष दोनों वर्गों की टीम में भाग ले सकती है। चिराग ठाकुर ने युवाओं से नशे से दूर रहने और खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। चिराग ठाकुर ने कहा कि इसका आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास का मंच भी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

Please share your thoughts...