बड़े अरसे के बाद नगर पंचायत को नसीब हुआ अपना कार्यालय

चैन गुलेरिया। ज्वाली 

ज्वाली की नगर पंचायत आज दिन तक अपने कार्यालय के लिए लुक्का छिपी का खेल ही खेलती रही। नगर पंचायत ज्वाली का निर्माण तो जनवरी 2016 में हो गया था लेकिन अपने कार्यालय के लिए इधर-उधर भड़कता रहा जिसे आज नीरज भारती के सहयोग नसीब हुआ। जिसका नीरज भारती ने विधिवत उद्घाटन किया ।

नीरज भारती के ज्वाली पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार समर्थन किया। नीरज भारती ने इस मौके पर अपने ज्वाली वासियों को विश्वास दिलाया कि जैसे ही कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी। ज्वाली नगर पंचायत को विकास के नाम पर किसी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी। मुझे पता है की ज्वाली में पीने के पानी की समस्या है, सिवरेज की समस्या है,स्ट्रीट लाइट, नगर पंचायत में स्टाफ की कमी है ।मैं इन सारी समस्याओं को पूरा करने में आपकी पूरी मदद करूंगा।

नीरज भारती ने कहा कि मेरे पिता चंद्र कुमार और मैने कभी भी बदले की भावना से राजनीति नहीं की। दूसरी तरफ नीरज भारती ने स्थानीय विधायक जिसे वह प्यार से जेहरू नाम से पुकारते है को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ज्वाली के विधायक ने हमेशा ही अदला बदली और घटिया सोच की राजनीति की है जिसका हिसाब आने वाले विधानसभा के चुनावों में मिल जायेगा।

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष चैन सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, मनमोहन सिंह, नगर पंचायत के चेयरमैन राजिंदर सिंह राजू, वाइस चेयरमैन एवी पठानियां, पार्षद पूजा देवी, पुष्पा देवी, सीमा देवी,जगपाल सिंह जग्गू, कर्ण मेहरा, सौरभ चौधरी, अमित चौधरी , सुकनाडा के प्रधान कर्ण पठानिया, रविंद्र कपिला, नरगाला के प्रधान शिव कुमार, अश्वनी चौधरी इत्यादि मौजूद रहे।