नगर पंचायत पार्क का नाम होगा शहीदी पार्क

Nagar Panchayat Park will be named Shaheedi Park
बैजनाथ में नगर पंचायत पार्क को किया शहीद सैनिकों के नाम समर्पित

बैजनाथ : नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला की अध्यक्षा कांता देवी व अन्य पार्षदों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय बैजनाथ के साथ बने पार्क का नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से सैनिक शहीदी पार्क रखने का निर्णय लिया है। खुद नगर पंचायत के अध्यक्ष कांता देवी ने निर्माणाधीन पार्क में पहुंचकर वहां पहुंचे कुछ पूर्व सैनिकों को इस आशय की सूचना दी।

कांता देवी ने कहा कि इन पार्कों का निर्माण काफी समय से लंबित है, उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष बनते ही इन पार्कों के काम को आगे बढ़ाया है। ऐसे में इस पार्क को शहीदों के नाम पर समर्पित किया जाएगा। नगर पंचायत की अध्यक्षता कांता देवी ने बैजनाथ पपरोला की साधारण बैठक में पारित प्रस्ताव संख्या 121 की प्रतिलिपि को भी पूर्व सैनिकों को सौंपा।

यह भी पढ़ें : पंडोह में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई नैनो, उड़े परखच्चे

इस मौके पर सूबेदार मेजर हॉनरेरी कैप्टन मुल्क राज शर्मा, सूबेदार मेजर हॉनरेरी कैप्टन राजकुमार, सूबेदार मेजर हॉनरेरी कैप्टन प्रेम सिंह गर्ग, सूबेदार रसम चंद कटोच , सूबेदार मेजर हॉनरेरी कैप्टन राम प्रकाश राणा मौजूद रहे।

संवाददाता : शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।