नगर परिषद कांगड़ा ने नालियों की सफाई की शुरू

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

नगर परिषद कांगड़ा ने मानसून से पहले नालियों की सफाई शुरू कर दी है। इस पहल का उद्देश्य शहर की नालियों को साफ रखना और मानसून के दौरान होने वाली समस्याओं को कम करना है। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई में जुटे हुए हैं। रेणू ने कहा है कि बरसात से पहले नालों और नालियों की सफाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हर बार मानसून से पहले नालों और नालियों की सफाई करवाई जाती है। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि वे अपने घरों के आगे से जंगले हटा लें ताकि अच्छी तरह से सफाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जहां पर जेबीसी नहीं पहुंच सकती है, वहां पर स्थानीय लोगों की मदद ली जाती है।

रेणू शर्मा ने जनता से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अपने घरों के आगे से जंगले हटा लें ताकि अच्छी तरह से सफाई की जा सके। उन्होंने कहा कि यह एक संयुक्त प्रयास है और हमें मिलकर अपने क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाना है। स्थानीय लोग में हरनाम, विजय बाहड़ी, सिंपा, राजेश वालिया सहित अन्य लोगों ने इस मुहिम के लिए नगर परिषद अध्यक्ष रेणू शर्मा का आभार प्रकट किया