चुनाव डयूटी देने आया नगरोटा बगवां का कर्मचारी चार दिन से लापता, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

Nagrota Bagwan's employee who came to give election duty missing since four days, no clue found yet
चुनाव डयूटी देने आया नगरोटा बगवां का कर्मचारी चार दिन से लापता, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

जयसिंहपुर: विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर के तहत आशापुरी बूथ में चुनाव डयूटी देने आए नगरोटा बगवां के लापता कर्मचारी का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 12 नवंबर को आशापुरी बूथ के आफिसर ने सुबह चार बजे दूरभाष से जयसिंहपुर स्थित कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उनकी पार्टी में शामिल एपीआरओ संजीव कुमार निवासी रौंखर की तबीयत बिगड़ गई है, इसलिए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी को ड्यूटी पर भेजा जाए।

इस बीच जब उस क्षेत्र के सेक्टर आफिसर वहां पहुंचे तो संजीव वहां से पैदल ही कहीं चला गया। इसके बाद संजीव कुमार ने न तो एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट की और न ही घर पहुंचा।

यह भी पढ़ें : एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश चुराकर ले गए चोर

अगले दिन रविवार को संजीव के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना लंबागांव में दर्ज करवाई। पुलिस ने सोमवार को अपने स्तर पर तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग हाथ न लगने पर मंगलवार को विशेष दल ने सर्च आपरेशन चलाया। साथ ही ड्रोन की सहायता से आशापुरी के साथ लगते नागवन व घासनियों सहित सारे क्षेत्र को खंगाला लेकिन सफलता नहीं मिली।

संवाददाताः ब्यूरो जयसिंहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।