नैहरियां ITI ने पोस्टर और निबंध के माध्यम से बताया G-20 का महत्व

Naihariyan ITI told the importance of G-20 through poster and essay

उज्जवल हिमाचल। ऊना

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां में जी-20 पर पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें फिटर, ड्रेस मेकिंग और एसओटी व्यवसायों के 55 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। संस्थान के ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सुनील दत्त ने इस अवसर पर जी-20 पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि इस साल भारत जी-20 देशों की अध्यक्षता के पद पर कार्यरथ हैं, सरकार के स्तर पर अगला जी-20 (G-20)  नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जी-20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी कहां जाता है। उन्होंने आगे बताया कि जी-20 दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की दिशा और दशा तय करता है। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान कुछ महत्वपूर्ण एजेंडे तैयार किए जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः जी-20 बैठक के सफल आयोजन के लिए विभागों की जिम्मेदारियां हुई तयःडीसी

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।