समाज सेवा की मिसाल बने कांगड़ा यूथ चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदन शर्मा

अंकित वालिया। कांगड़ा

कांगड़ा यूथ चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदन शर्मा ने इतनी छोटी सी उम्र में समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की। इन्होंने समाजसेवा में मात्र 19 साल की उम्र में कदम रखा। इन्होंने टांडा में लंगर लगाना शुरू किया और साथ में 15 बार रक्तदान भी कर चुके हैं। साथ ही कई गरीब लड़कियों की शादी में अपना योगदान भी दिया और कैरोना काल में प्रत्येक दिन टांडा में लंगर लगाया एवं जरूरतमंदों को दवाइयां मुहैया करवाई।

आज इन्होंने टांडा में अपनी मृत्यु के बाद दोनों आंखे दान करने की घोषणा की एवं इन्होंने कहा जीतेजी रक्तदान मरने के उपरांत नेत्रदान। मैं सभी युवावर्ग को ये प्रेरणा देना चाहता हूं कि युवा नशे से दूर रहें और सामाजिक कार्य के लिए आगे आए।

नंदन शर्मा ने बताया कि भगवान का आशीर्वाद बना रहे और लोगों का सहयोग मिलता रहे तो टांडा अस्पताल में हर रविवार को जिंदगी भर वह लंगर की सुविधा प्रदान करेंगे।